02 November 2019
मेरी राय में अगर किसी देश को हराना हो या कमजोर करना हो तो उसके 2 मुख्य कारण है, पहला उस देश की शिक्षा का स्तर गिराना और दूसरा उस देश के व्यापार की कमर तोड दी जावे, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति डामाडोल हो जायेगी।
हमारे पास यह भी है कि चीनी सामान का उपभोग भारत में पूर्णतया से बंद कर दें या आयात शुल्क को इतना बढा दिया जावे जिससे चीन से कोई भी वस्तु हमारे देश में आयात करने के बारे में कई बार सोचे।
Blogs/Topics
Rtn. Suneel Dutt Goyal