इम्पीरियल चेम्बर के अतिरिक्त महासचिव बने हुकुम चंद अग्रवाल
इम्पीरियल चेम्बर के अतिरिक्त महासचिव बने हुकुम चंद अग्रवाल
इम्पीरियल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ICCI) के महानिदेशक सुनील दत्त गोयल द्वारा श्री हुकुम चंद अग्रवाल को अतिरिक्त महासचिव नियुक्त किया गया है।
श्री अग्रवाल जयपुर के ऐतिहासिक रामगंज बाज़ार के एक वरिष्ठ उद्यमी और सम्मानित समाजसेवी हैं। वे प्रसिद्ध किशन मिष्ठान केन्द्र के स्वामी हैं, जिसकी स्थापना 1926 में हुई थी और जो अपनी शुद्ध, उच्च-गुणवत्ता एवं डिज़ाइनर मिठाइयों और नमकीनों के लिए आज भी मशहूर है।
व्यवसायिक सफलता के साथ-साथ, श्री अग्रवाल ने रामगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के रूप में 25 वर्षों तक कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापार समुदाय का प्रतिनिधित्व करने और उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए, ICCI के महानिदेशक सुनील दत्त गोयल ने कहा:
“हमें श्री हुकुम चंद अग्रवाल का अतिरिक्त महासचिव के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। उनकी विशेषज्ञता, नेतृत्व क्षमता और समर्पण ICCI के उस मिशन को और मज़बूत बनाएंगे, जिसका उद्देश्य राजस्थान भर में व्यापारियों और उद्यमियों को सशक्त करना है।”
इस नियुक्ति के साथ, ICCI अपनी नेतृत्व टीम का विस्तार कर रहा है ताकि व्यापार, उद्यमिता और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों को और गति मिल सके।
इम्पीरियल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ICCI) के बारे में:
इम्पीरियल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक अग्रणी व्यापारिक संस्था है, जो उद्यमियों, व्यापारियों और विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। वकालत, नेटवर्किंग और क्षमता निर्माण की पहलों के माध्यम से, ICCI सतत विकास को प्रोत्साहित करता है और व्यापार समुदाय की आवाज़ बनकर कार्य करता है।
मीडिया संबंधी जानकारी हेतु संपर्क करें:
दीपेश शुक्ला
+91 7976443312
डायरेक्टर डिजिटल मैनेजमेंट
इम्पीरियल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
LEAVE US A COMMENT